Saturday, January 25, 2025

धूमधाम से मनाया गया शिव शक्ति धाम मंदिर का स्थापना दिवस

Must read

बागपत। नगर की सिटी प्लाजा कॉलोनी में गुरुवार को श्री शिव शक्ति धाम मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
सुबह के समय हवन का आयोजन किया गया, इसमें श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया और भगवान की विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना की। पंडित प्रदीप तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहूतियां डलवाई। इस मौके पर चौधरी इंद्रपाल सिंह व उनकी धर्मपत्नी जसवीरी देवी मुख्य यजमान रहे। हवन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, इसमें लोगों ने पूरी उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया और एक साथ बैठकर सब्जी, पूड़ी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर परमानंद दीक्षित, मदनपाल ढाका, प्रमुख समाज सेवी एवं भट्टा व्यवसायी नीरज नैन, सुनील चौधरी, विक्की चौधरी, सहंसरपाल ढाका उर्फ पिंटू, राजीव कुमार, कृष्णपाल सिंह, सोमेंद्र ढाका एडवोकेट, राजकुमार ढाका एडवोकेट, सोमेश गुर्जर, आंचल सिंह आर्य, वीरेंद्र त्यागी, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद थे।