Saturday, January 25, 2025

कारगिल शहीद यशवीर तोमर को श्रद्धांजलि दी

Must read

बिनौली। जौहड़ी गांव में सिरसली के कारगिल शहीद हवलदार यशवीर तोमर की प्रतिमा पर गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जौहड़ी गांव स्थित कारगिल शहीद हवलदार यशवीर सिंह तोमर की प्रतिमा परिसर में प्रातः परिवार के सदस्यों ने साफ सफाई की। इसके उपरांत आसपास के गांवों से गणमान्य ग्रामीणों ने प्रतिमा पर फूलमालाओं व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सिरसली पूर्व प्रधान राजू तोमर ने कहा कि कारगिल में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता। युवा पीढ़ी को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उधर जौहड़ी गांव की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में भी कार्यक्रम हुआ। जिसमें उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सोहनपाल प्रधान, सत्यवीर सिंह, उपेंद्र चौधरी, दीपक शर्मा एडवोकेट, रामबीर सिंह, प्रमोद तोमर, शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, पुलकेशन तोमर, मदन कुमार, सतेंद्र तोमर, रामकुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।