कोरी समाज के लोगों ने बच्चों के साथ मिलकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

0
296

मेरठ। कोरी समाज के लोग एवं छात्र-छात्राएं मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कोरी समाज के लोग अरविंद कुमार, योगेश कुमार, अमरीश कुमार के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह कमिश्नरी पार्क में पहुंचे और यहां से नारेबाजी करते हुए सभी कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पूर्व में 40-50 सालों से कौरी और भुईयार जाति के प्रमाण पत्र जारी होते थे, लेकिन कुछ समय से मेरठ जिले की तीनों तहसीलों में तहसीलदार और लेखपाल जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने संस्था के अध्यक्ष अमरीश कुमार के साथ मिलकर ज्ञापन दिया और मांग की है कि उनके जाति प्रमाण पत्र प्रकरण में भ्रमित आख्या देने वाले लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई की जाए, साथ ही प्रमाण पत्र जारी कराया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह कलेक्ट्रेट में धरना देने के लिए मजबूर होंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here