दुबहर थाना एसओ की मिलीभगत से अवैध रूप से हो रहा हैं सफेद बालू और मिट्टी का खनन

0
583
फाइल फोटो

बलिया। दुबहर थाने के अंतर्गत चल रहा है जोरों-शोर से सफेद बालू और मिट्टी का खनन। दुबहर थाने के एसओ और वहां के मुंशी के मिलीभगत से चल रहा है अवैध रूप से कारोबार। रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली से अवैध रूप से खनन किया जाता है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद भी दुबहर इलाके में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार जारी है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सफेद बालू और मिट्टी का खनन कर माफिया बेच रहे है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली 82 पुल पर पुलिस की नजर के सामने से पार होते है, किन्तु पुलिस की कोई करवाई नही चल रही है। क्यूंकि, हर चौराहे-तिराहे पर 112 नंबर पुलिस सेवा की गाड़ी खड़ी होने के बावजूद अवैध खनन होना कहीं ना कहीं पुलिस विभाग की नाकामी और अवैध खनन में संलिप्ता को भी दर्शाता है।।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here