वेंक्टेश्वरा में एम.बी.बी.एस. के 2021-22 बैच के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओ के लिए फ्रेशर पार्टी “इन्सेप्शन-2022” का शानदार आयोजन

0
228
  • मशहूर मॉडल शिवम अग्रवाल एवं पूर्व मिस इण्डिया फोटोजैनिक महिमा कश्यप् रही मुख्य ज्यूरी
  • आपकी सेवा समपर्ण ही आपको दूसरे प्रोफेशन्स के मुकाबले सबसे अलग एवं विशिष्ट बनाता है: डा.सुधीर गिरि
  • चिकित्सा सेवा की गरिमा को आगे बढाते हुए आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करे: डा.राजीव त्यागी

मेरठ। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन संचालित विम्स मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. पाठयक्रम में नवप्रवेशित 2021-22 बैच के विद्यार्थियों के लिए 2020-21 बैच के सीनियर्स ने फ्रेशर पार्टी “इन्सेप्शन-2022” का शानदार आयोजन किया। जिसमें नये एवं पुराने छात्रो ने दो दर्जन से अधिक शानदार सॉस्कृतिक/मनोरंजक प्रस्तुतियों देकर समा बांध दिया।
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के “ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर” में आयोजित फ्रेशर पार्टी ’’इन्सेप्शन-2022 का शुभारम्भ पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, डीन डा.अतुल वर्मा, डीन एकेडमिक डा.संजीव भट् आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि आपका अपने काम के प्रति निस्वार्थ समपर्ण, सेवा एवं त्याग भावना ही आपको दूसरे प्रोफेशन्स से अलग विशिष्ट स्थान दिलाती है। आप भविष्य में देश एवं दुनिया के विभिन्न हिस्सो में अपना जीवन मानव सेवा को समर्पित करेगे, इसी अपेक्षा के साथ आपका चिकित्सा क्षेत्र में स्वागत है। आप आने वाले समय में चिकत्सा जैसे पावन/पुनीत कार्य को अपने स्किल्ड, एवं समपर्ण से दुनिया के सामने एक नजीर पेश करेगें।
इसके बाद छात्र-छात्राओ ने एकल नृत्य एवं समूह नृत्य के एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही सिगिंग, गिटार, स्टैण्डअप कॉमेडी के साथ-साथ कोरोना से लड़ाई लडते हुए अपनी जान गवांने वाले चिकित्सको को लघु-नाटिका द्वारा श्रंद्धाजलि भी अर्पित की गयी। एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष की छात्राओ ने रैम्प पर कैटवाक कर जलबे बिखेरे। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओ ने दिल करे मै तो भांगडे बिच तेरे नाल नांचा, मै तो तेरी हो गयी सजन मेरे सतर गियां, आयो रे आयो रे आयो रे महारा ढोलना, तारे गिन-गिन याद में तरेी मै जागा राता नू समेत विभिन्न पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती गानो पर जमकर धमाल किया। सीनियर्स ने मिलकर आने वाले सभी जूनियर्स डाक्टर्स को ‘स्टेथौस्कोप’ उपहार स्वरुप भेंट किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.पी.के.भारती, कुलसचिव पीयूष पाण्डे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एन. के. कालिया, डा.बी.बी बोरा, डा.ईकराम ईलाही, डा. शिवम अग्रवाल, डा.जसवीर सिंह, डा.रजनी अग्रवाल, डा.मोनिका देशववाल, डा.प्रभात श्रीवास्तव, डा.प्रताप सिंह, डा.राकेश यादव, अलका सिंह, डा. राजेश सिंह, अरूण गोस्वामी, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here