15 जून बुजुर्गों से दुर्व्यवहार निषेध दिवस

0
294

मेरठ। शास्त्री नगर के एच ब्लाक स्थित वरिष्ठजनों का ग्रुप क्लब-60 पीड़ित बुजुर्गों की मदद करेगा। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि मौखिक, शारीरिक व भावनात्मक दुर्व्यवहार के शिकार बुजुर्गों को न्याय पाने हेतु सक्रिय ,सजग व सक्षम बनाने में हर संभव सहायता की जाएगी। भरण पोषण एक्ट, बुजुर्गों के अधिकारों, मुफ्त इलाज, अधिकतम ब्याज, सुरक्षित निवेश, वृद्धावस्था पेंशन, एडल्ट हेल्पलाइन 14567, स्मृतिलोप, ऊब, उदासी, उपेक्षा, एकाकीपन व अवसाद आदि से मुक्ति की जानकारी दी जाएगी। डिविजनल कमिश्नर के निर्देश पर वरिष्ठजनों की संस्था सूची बनाई जा रही है। समस्याओं के निवारण हेतु उनकी अध्यक्षता में आहूत बैठक में शहर के 10 वरिष्ठ जनों को सम्मानित भी किया जाएगा। वरिष्ठजनों की संस्थाओं से संचार, सहयोग व समन्वय हेतु व्हाट्सएप पर 60 प्लस का मैत्री ग्रुप बनाया गया है। इसकी सदस्यता के इच्छुक मो.94119 06250 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here