बागपत। बागपत के साइकिलिस्ट नितिन कुमार, अवनीश भारद्वाज व अभिनव भारद्वाज ने सभी लोगों को विश्व साइकिल दिवस की बधाइयां दी है।
इस मौके पर नितिन कुमार ने कहा कि साइकिल हमें स्वस्थ रखती है। इससे हमारे फेफड़े, दिल व शरीर सब मजबूत होता है। साथ ही साइकिल चलाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। अवनीश भारद्वाज ने कहा कि साइकिल चलाने से हमारा शरीर स्वस्थ व फिट रहता है। साइकिल हमारी बहुत सारी बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, डिप्रेशन, भूख न लगना, नींद न आना, बेचैनी आदि को दूर करती है। साथ ही ईंधन की भी बचत होती है और यह पर्यावरण को भी शुद्ध बनाती है, संरक्षित रखती है। अभिनव भारद्वाज ने कहा कि जमाने के साथ साइकिल का चलन कम हो गया था। लोग ज्यादातर आने-जाने में बाइक व स्कूटी को तरजीह देने लगे थे, लेकिन अब उन्हें साइकिल के महत्व के बारे में पता चला है। अब देखा जाए तो ज्यादातर लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए साइकिल चला रहे हैं जो बहुत अच्छा है। साइकिल के जरिए जहां बिना खर्चे के आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाया जा सकता है, वहीं यह हमारे शरीर को फिट रखने में भी काफी मददगार साबित हो रही है, इसलिए सभी को प्रतिदिन साइकिल जरूर चलानी चाहिए।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved