Friday, January 24, 2025

डीएम करेंगे हरित बागपत अभियान का शुभारंभ

Must read

बागपत। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को डीएम बागपत डा.राजकमल यादव, युवा समाजसेवी व पर्यावरण रक्षक सूर्यांश यादव द्वारा संचालित हरित बागपत अभियान का शुभारंभ करेंगे।
गौरतलब है कि इस अभियान के अन्तर्गत 51 हजार पौधे रोपित कराने का लक्ष्य है, जिसमें किसानों के खेतों में लगभग 300 बीघा जमीन पर बाग लगाया जाना भी शामिल है। डीएम बागपत डा.राजकमल यादव शुरुआत से ही सूर्यांश यादव की इस अभियान में मदद कर रहे हैं। सूर्यांश यादव ने बताया कि बागपत के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में डीएम बागपत डा.राजकमल यादव, एडीएम बागपत अमित कुमार, डीएफओ बागपत हेमंत सेठ के साथ-साथ जिले की अनेक राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां शामिल होगी।