Friday, January 24, 2025

शासन की योजनाओ को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

Must read

  • चौ.चरण सिंह वि.वि. के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आजादी का अमृत महोत्सव समाप्ति के अवसर पर हुआ वर्चुअल गरीब कल्याण सम्मेलन का सजीव प्रसारण
  • सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक गरीब तक शत-प्रतिशत पहुंचाना हमारा लक्ष्य: प्रधानमंत्री
  • हमारी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर कर रही कार्य: प्रधानमंत्री
  • प्रधानमंत्री की प्रेरणा से समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: मुख्यमंत्री
  • कार्यक्रम में सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा 40 लाभार्थी महिलाओ को साड़ी वितरित कर किया गया सम्मानित

मेरठ: आज चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव समाप्ति के अवसर पर वर्चुअल गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल रूप से किये गये संवाद का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद मेरठ से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में जनपद के लाभार्थियों के साथ सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा 40 लाभार्थी महिलाओं को साड़ी वितरित कर सम्मानित किया गया।
भारत सरकार के सकुशल 08 वर्ष पूर्ण होने पर शिमला से वर्चुअल रूप से गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संवाद कर जमीनी हकीकत को जाना गया। संवाद के दौरान लाभार्थियों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जीवन में आये बदलाव के अनुभव को साझा करते हुये सरकार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब तक शत-प्रतिशत पहुंचाना हमारा लक्ष्य है तथा गरीबो का उस पर पूर्ण अधिकार है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर कार्य कर रही है।
लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रदेश के अलग-अलग जिलो के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री द्वारा भारत सरकार व उ.प्र. सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग गरीब कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ के संबंध में संवाद किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद स्थापित करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, गरीबों के लिए राशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में लाभार्थियों से संवाद किया गया तथा लाभार्थियों ने संतोष व्यक्त करते हुये जीवन में आये बदलाव के बारे में अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। आज प्रधानमंत्री की प्रेरणा से समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिले के संबंधित समस्त अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।