Friday, January 24, 2025

किसानों के सच्चे हमदर्द थे चौधरी चरण सिंह: उज्ज्वल

Must read

  • चौ.चरण सिंह विज्ञान भवन दिल्ली में होगी श्रद्धांजंलि सभा

बिनौली: रालोद के राष्ट्रीय सचिव डा.कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हमदर्द थे। उनकी पुण्य स्मृति पर इस बार दिल्ली के विज्ञान भवन में श्रद्धांजलि सभा होगी।
पूर्व दर्जा मंत्री रालोद राष्ट्रीय सचिव डा.उज्ज्वल शुक्रवार को जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने पूरा जीवन सादगी के साथ व्यतीत किया। किसान, गरीब, मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ी। उनकी पुण्य तिथि पर 29 मई को दिल्ली के विज्ञान भवन में श्रद्धांजलि सभा होगी। जिसमें कई प्रदेशों के पूर्व व वर्तमान सीएम तथा तमाम दलों के नेता, प्रमुख समाजसेवी, किसान मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। श्रद्धांजलि सभा में जनपद से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगें। इस दौरान प्रो.बलजीत सिंह आर्य, डा.अनिल आर्य, अमित सोलंकी, उपेंद्र तोमर, डा.सुनील आर्य आदि मौजूद रहे।