समर कैंप के समापन पर बच्चों को किया पुरस्कृत

0
219

बिनौली: गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में चल रहे दस दिवसीय समर कैंप का गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।
मुख्य अतिथि कैनरा बैंक रंछाड़ शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को बैंक की ओर से स्टेशनरी किट देकर पुरस्कृत किया। प्रथम फाउंडेशन की स्टेट प्रोग्राम हेड बबीता शंकर ने बच्चों द्वारा बनाये पपेट, पोस्टर, मॉडल, क्राफ्ट को सराहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावविभोर किया। प्रधानाध्यापक कविता सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया। जिला समन्वयक राहुल शर्मा, केआरपी पवन शर्मा, ऋषिपाल सिंह, विनय कुमार, आसीबा, पायल, अवध शर्मा, सोनिया, राधिका आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here