मस्जिद के लाउडस्पीकर को स्कूल के लिए किया दान पिचौकरा के ग्रामीणों की अनूठी पहल

0
264

बिनौली: प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए जा रहे हैं। वहीं पिचौकरा के मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने अनूठी पहल कर मस्जिद के लाउडस्पीकर को स्वयं उतारकर स्कूल के लिए दान किया।
पिचौकरा की मुख्य कुरैशियान मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को गांव के मुस्लिम सम्प्रदाय के हाजी अनीश, शहजाद, सलीम, खलील उर्फ खाल्लू, इकबाल, कालू, मौहम्मद कासिम आदि जिम्मेदार लोगों ने स्वयं उतरवाया। इसके बाद ग्रामीण एकत्र होकर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने इंस्पेक्टर डीके त्यागी को किसी शिक्षण संस्था में देने के लिए लाउडस्पीकर सौपा। ग्रामीणों की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव धामा, सुधीर त्यागी, अमरवीर कश्यप, रणवीर गुर्जर, डा.सतेंद्र प्रजापति, विकास, श्रवण, सईद आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रयास की सराहना की है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here