- दो सप्ताह के अंदर समस्त व्यवस्थाएं करें दुरूस्त, अन्यथा होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी
- लंबित फाइलों एवं किस्तों के भुगतान में देरी पर विस्तृत रिपोर्ट करें प्रस्तुत: जिलाधिकारी
- जिन नगर पालिकाओ में कम आवेदन प्राप्त हुये है, कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किये जाये: जिलाधिकारी
मेरठ: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने डूडा कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यालय में लंबित आवासीय पत्रावलियों एवं भुगतान में देरी तथा कार्यालय में साफ-सफाई ठीक से ना होने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर ठीक से मेंटेन न होने पर सख्त हिदायत दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीओ डूडा को निर्देशित किया गया कि 2 सप्ताह के अंदर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करना सुनिश्चित करे। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों की लंबित फाइलों की जांच एवं किस्तों के भुगतान में देरी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि इस प्रकार की व्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आवेदन दिये जाने से लेकर भुगतान तक की कार्यवाही के बारे में प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन कर हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी ओवदक सिंगल विंडो पर अपना आवेदन पत्र दे सके। उसे जगह-जगह घूमना ना पड़े तथा आवेदक किसी भी वक्त कार्यालय आकर उसी विण्डो से अपने आवेदन का स्टेटस प्राप्त कर सके, ऐसी सरल एवं सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि उपस्थिति रजिस्टर में प्रतिदिन सभी अधिकारियों व कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज की जाए एवं बैठने का स्थान, कार्य का वर्गीकरण निर्धारित करते हुए कार्यालय में रंगाई पुताई एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जनपद के अलग-अलग नगर पालिका क्षेत्र की फाइलों के आंकड़ों को देखते हुए फाइल स्वीकृति एवं भुगतान में अंतर पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे कारणों का पता लगाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया गया कि कैम्प लगाकर आवास योजना के आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो द्वारा आवास के आवेदन एवं भुगतान के संबंध में आ रही समस्याओ के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये पीओ डूडा को निर्देशित किया कि संबंधित शिकायतो का संज्ञान लेते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर पीओ डूडा आशीष सिंह, अन्य कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।