आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी प्रभाकर चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

0
247
  • शिकायती पत्रो पर निष्पक्षता के साथ जांच कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें: आयुक्त
  • शिकायतकर्ता से फोन काॅल के माध्यम से उसका फीडबैक प्राप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी
  • तहसील दिवस में आने वाले शिकायती पत्रो का निस्तारण प्राथमिकता पर व समयबद्ध रूप से करें: जिलाधिकारी

मेरठ। आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी की उपस्थिति में शनिवार को तहसील मवाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सहित उपस्थित अधिकारियों द्वारा फरियादियो की समस्याएं सुनते हुये कुल 155 शिकायती पत्र/प्रार्थना पत्र के सापेक्ष 13 शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया अवशेष शिकायतो के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्राप्त शिकायतो का निस्तारण किया जाये।
आयुक्त द्वारा अमरपुर मजरा, चंदेडी, खंदावली आदि गांवो में चकरोड, तालाब एवं भूमि पर अवैध कब्जा के शिकायती पत्र का मौके पर संज्ञान लेते हुये संबंधित लेखपाल कानूनगो को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि संबंधित प्रकरणो पर निष्पक्षता के साथ जांच कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो पर संबंधित विभाग द्वारा की गयी निस्तारण की कार्यवाही से अवगत कराया जाये तथा शिकायतकर्ता से फोन काॅल के माध्यम से उसका फीडबैक प्राप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तहसील दिवस में आने वाले शिकायती पत्रो का निस्तारण प्राथमिकता पर व समयबद्ध रूप से किया जाये। उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि शिकायत निस्तारण में किसी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुये उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, डीएफओ राजेश कुमार सहित, सीएमओ डा.अखिलेश मोहन, एसडीएम मवाना, सीओ मवाना सहित समस्त संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here