- स्टील वर्क से तैयार कराया जा रहा अवैध निर्माण बना जान पर खतरा
- एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने की सीएम एवं उच्च अधिकारियों से शिकायत
मेरठ। बच्चा पार्क स्थित छिपी टैंक (जोन डी) के अंतर्गत तान्या ऑटो के नाम से मारुति कार का व्यावसायिक संस्थान है। यह स्थान एक है, लेकिन इसी स्थान पर मालिकों द्वारा चार अलग=अलग नक्शे एमडीए से अवैध रूप से पास करा कर भारी राजस्व की चोरी को अंजाम दिया गया है। एडवोकेट राम कुमार शर्मा पुत्र डीके शर्मा ने मामले में कार्रवाई के लिए एमडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है।
बता दें कि यहां पर निर्धारित मानकों के विपरीत अवैध निर्माण स्टील वर्क के द्वारा पूर्ण कराया जा रहा जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से असुरक्षित है। कार पार्किंग के स्थान पर भी अवैध निर्माण किया जा चुका है। जिस कारण कारें सड़कों पर खड़ी रहती हैं। यह की सरकारी दस्तावेजों के अनुसार सरकारी जमीन को कब्जा कर पक्का निर्माण किया चुका है, जिसकी कीमत लाखों रुपये में होती है। अग्निशमन की निर्धारित मानकों के विपरीत भ्रामक तथ्य दिखा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है, जो जनहित के विपरीत है। इस अवैध निर्माण के कारण आस-पास के रहने वाले निवासियों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिसमें भारी जानमाल की हानि सम्भव है। इस स्टील से निर्मित अवैध निर्माण की जांच पीडबल्यूडी ओर आईआईटी रुड़की के साथ-साथ किसी अन्य उच्च अधिकारी से करा कर सरकारी जमीन कब्जाने व अवैध निर्माण कर भारी राजस्व की चोरी करके सरकार को धोखा देने के संदर्भ में तत्काल उचित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। पत्र की एक प्रति सीएम योगी आदित्यनाथ को भी भेजी गई है।