बॉलीवुड स्टार अश्मित पटेल ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

0
224
  • सिंगिंग, डांसिंग व मॉडलिंग की प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

बागपत। आरजे प्रोडक्शन हाउस द्वारा मिस्टर, मिस एवं मिसेज तथा किड्स फैशन शो इंडिया नेक्स्ट मॉडल हंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बागपत समेत दिल्ली एनसीआर की सिंगिंग, डांसिंग व मॉडलिंग की काफी प्रतिभाओं ने भाग लेकर अपना जलवा दिखाया।
रोहित जैन एवं वंदना महन्त द्वारा कराये गये इस शो में फ्यूचर गोल्ड डायमंड के ऑनर संजय गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा जाना माना चेहरा फिल्म डायरेक्टर नीरज गुप्ता व बिटिया फाउंडेशन के प्रांजल जैन ने वीआईपी गेस्ट के रूप में उपस्थित होकर शो को चार चांद लगाए। शो में पहुँचे सेलिब्रेटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल ने सभी अतिथियो व मॉडल को अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। शो में काफी सारे चेहरे जीटीवी के जाने-माने जैसे की पूजा दुआ, पाठक जुनैद खान, अभीर वर्ल्ड पंजाबी टॉप हिट सिंगर एंड मींस मल्होत्रा ने भी शो में शिरकत की। इस शो के चीफ जूरी निधि बख्शी, कविता अरोरा, डीआर शीनू, संजीव व राशि कपूर मौजूद रहे। इसके अलावा शालिनी टंडन, तमन्ना शेट्टी, पूजा गुप्ता व आशीष जैन स्पेशल गेस्ट के रुप में शो में शामिल हुए। डांस के जज में डांस प्लस के जाने-माने चेहरे आशु, रवि, कुणाल सहगल, राहुल मोस्ट व तानु ने फाइनल डिसीजन दिया।
इन सभी अतिथिगणों व एंकर अगरअंशु ने इस शो में चांद लगाये। इस शो के मैनेजमेंट ने दिल से मेहनत की है। आरती धमेजा, उत्पल वर्मा, सोनिया, निशा व जरीन ने इस शो की रूपरेखा बनाई। रोहित जैन इससे पहले काफी इवेंट फैशन शो व डांस कॉम्पिटिशन करा चुके है और हर बार कुछ ना कुछ न्यू करते है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here