बुढ़ेडा नाले का कार्य किया जाए शीघ्र पूर्ण: डीएम

0
413
  • सजल बागपत अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने पिलाना व बागपत विकासखंड के ग्राम प्रधानों, सचिव व लेखपाल के साथ की बैठक

बागपत। जिलाधिकारी राज कमल यादव ने शुक्रवार को अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में विकासखंड पिलाना व बागपत के ग्राम प्रधानों ग्राम सचिवों लेखपालों व संबंधित अधिकारियों के साथ सजल बागपत अभियान के अंतर्गत जो नगला जाफराबाद से नाले के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है,उसके संबंध में संबंधित के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा जो सजल बागपत अभियान जनपद में चलाया जा रहा है। यह कार्य जिन स्थानों पर अभी कुछ पूर्ण नहीं हुआ है, उन पर प्लानिंग के साथ कार्य करें। यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जाए,इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा हम सबको बरसात का पानी संरक्षित करना है। उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर नाला ब्लॉक नहीं रहना चाहिए। सजल बागपत अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्य होता रहे जिससे नाले के पास वाले गांव के तालाबों का भी जीर्णोद्धार हो सके और उनमें पानी पहुंच सके।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, खंड विकास अधिकारी पिलाना सोनिका चौधरी, खंड विकास अधिकारी बागपत लोक चंद सहित आदि ग्राम प्रधान सचिव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here