
बागपत। जिला पंचायत बागपत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक यादव चमरावल गांव में आयुष के घर पहुंचे और उसके परिजनों को सांत्वना दी।
दीपक यादव ने शासन-प्रशासन से आयुष के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। बता दें कि गत दिनों चमरावल गांव के रहने वाले अरुण कुमार के 6 वर्षीय पुत्र आयुष की बस से कुचलने पर मौत हो गई थी। वह रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज चमरावल में कक्षा एक का छात्र था। इसको लेकर दीपक यादव चमरावल गांव पहुंचे और उन्होंने आयुष के पिता अरुण कुमार समेत अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। कहा कि वह इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और वह अपने को अकेला ना समझे।