मेरठ। प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में अमेरिकन किड्स साकेत में मदर्स डे एवं क्रांति दिवस का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मेरठ छावनी विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि हर स्कूल मदर्स डे मना रहा है, किंतु क्रांति दिवस के प्रति कोई सचेत नहीं है। जबकि मेरठ से सूत्रपात हुआ था 1857 में प्रथम क्रांति का। उन्होंने कहा कि सौरभ सुमन के नेतृत्व में इस विद्यालय में अमेरिकी माड्यूल के साथ भारतीय मूल्यों का जो संस्कार दिया जा रहा है वो महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर अनेक एक्टिविटीज हुई लेकिन जब बच्चों ने अपनी माताओं के पाद प्रक्षालन किए तब बहुत मार्मिक स्थिति बन गई। अधिकांश माताएं रोने लगीं। आंखो में आंसू और बच्चों के सर पर आशीष का हाथ अद्भुत दृश्य था।
बच्चों ने 1857 की क्रांति के नायक कोतवाल धनसिंह गुर्जर, तात्या टोपे, महारानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडेय, बहादुर शाह जफर आदि की भूमिकाओं में प्रस्तुतियां दी। वहीं स्कूल की अध्यापिकाओं ने कवयित्री डा.अनामिका जैन अम्बर की लिखी मां शारदे वंदना पढ़ी।
इसी बीच स्कूल प्रबंधन ने वर्तमान स्कूल कोर्डिनेटर की पदोन्नति की घोषणा की और उन्हें सेंटर हेड बनाया गया।
इस मौके पर गौरंश, दिव्यांश, जानवी, धैर्य, ओजस, दर्श, प्रियाल, रेहान, बुशरा, मिनाहिल, श्रुति, प्रियांक, मयंक, ईशान आदि ने प्रस्तुति दी।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved