Friday, January 24, 2025

बिजली का करंट लगने से लाइनमैन झुलसा, हालत गंभीर

Must read

हापुड़। बिजली का करंट लगने से लाइनमैन झुलस गया। उसकी हालत गंभीर है। उधर,ग्रामीणों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की।
सिंभावली क्षेत्र के गांव दत्तियाना में स्थित बिजली घर से आसपास के गांवों को बिजली सप्लाई की जाती है। रविवार सुबह मतनौरा गांव स्थित ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया जिसको ठीक कराने के लिए गोहरा बिजली घर पर स्थापित लाइनमैन मानव ने बिजलीघर पर फोन कर शटडाउन करने को कहा। इसके बाद वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। आरोप है कि शटडाउन लेने के बाद भी अचानक बिजली छोड़ दी गई जिससे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मानव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। उधर, ग्रामीणों ने दत्तियाना बिजलीघर पर हंगामा करते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में अवर अभियंता रामबली मौर्य ने बताया कि उक्त कर्मचारी गोहरा बिजली घर पर तैनात है। हमारे यहां नहीं है। उसके पिता द्वारा शटडाउन लेने की बात कही गई थी, लेकिन उन्होंने एसएसओ को कोई सूचना नहीं दी और बिना बताए ही लाइनमैन ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।