बागपत। बागपत नगर के लोग कई हफ्तों से मच्छरों के आतंक से परेशान है। मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया सहित विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों का खतरा लगातार मंड़रा रहा है, लेकिन नगरपालिका व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे नगर के लोगों में रोष व्याप्त है।
मच्छरों का आतंक इतना है कि लोग रात को ठीक तरह से सो भी नहीं पा रहे हैं। उनका करवटें बदल-बदल कर बुरा हाल हो गया है। नगर में जगह-जगह लगे गंदगी व कूड़े करकट के ढेर मच्छरों के आतंक की वजह माने जा रहे है। नाले व नालियों के अटने से भी मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं। नगर की जनता कई बार नगर पालिका से नगर की साफ-सफाई व फोंगिंग कराने की मांग कर चुकी है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों के कानों पर अभी तक जू नहीं रेंगी है। यदि नगर पालिका ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो यहां पर कोई भी बीमारी फैल सकती है। नगर के रहने वाले प्रमुख समाज सेवी हाजी यासीन, समाजसेवी हाजी निजात खान, युवा समाज सेवी नईम राणा, साजिद कुरैशी उर्फ सोनू, पुलिस सेवा संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय चौधरी व पुलिस सेवा संस्था के बागपत जिला अध्यक्ष विक्रांत चौधरी आदि ने नगर पालिका से जल्द से जल्द नगर की साफ सफाई कराकर फॉर्मिंग कराने की मांग की है, ताकि मच्छरों के आतंक से निजात दिलाई जा सके।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved