सोनीपत के बच्चों ने किये तीर्थ क्षेत्र बड़ा गांव बागपत के दर्शन

0
240
बागपत के बड़ा गांव स्थित जैन तीर्थ में दर्शन करने पहुंचे सोनीपत के बच्चे

बागपत। जैन पाठशाला सोनीपत सेक्टर के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाज की ओर से बच्चों के लिए तीर्थ दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ट्रिप में बच्चों को बड़ा गांव जैन तीर्थ क्षेत्र बागपत के दर्शन कराए गये। ट्रिप ले जाने वाली बस को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार कविता जैन ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कविता जैन ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पाठशाला के अध्यापकों की भी सराहना की। समाज के प्रमुख एसके जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और सम्पूर्ण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की। एसके जैन ने कहा कि आज के समाज में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना बहुत आवश्यक है। पाठशाला में उन्हें नैतिक गुणों की शिक्षा मिलती है। सभी बच्चों ने तीर्थ दर्शन यात्रा का भरपूर आनंद उठाया। भगवान के दर्शन के साथ-साथ बच्चों ने माता दृष्टि भूषण के आशीर्वचनों का भी लाभ लिया। कार्यक्रम के आयोजन में पाठशाला अध्यापिका डा.भावना जैन एवं अन्य शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here