पं.दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के बी.बी.ए. के छात्र-छात्राओं का औद्योगिक भ्रमण

0
194
पं.दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के बी.बी.ए. के छात्र-छात्राओं ने समरकूल होम एप्लायंस कम्पनी, गाजियाबाद की उत्पादन इकाई का भ्रमण किया।

मेरठ। पं.दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, 17, माल रोड़, मेरठ कैन्ट के बी.बी.ए. के छात्र-छात्राओं ने समरकूल होम एप्लायंस कम्पनी, गाजियाबाद़ की उत्पादन इकाई का भ्रमण किया। कम्पनी के अधिकारी सुरेन्द्र सिंह तथा रोहित गोयल ने विद्यार्थियों को कूलर तथा हीटर उत्पादन सम्बन्धी प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होने बताया कि इस ईकाई में समरकूल के विभिन्न तरह के कूलर्स एवं हीटर्स का उत्पादन किया जाता है। छात्र छात्राओं ने इकाई में लगी मशीनों के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि उद्योग की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उसमें कम से कम बिजली की खपत हो एवं उत्पाद की क्वालिटी बेहतर हो। औद्योगिक भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्राएं बड़ी जिज्ञासा के साथ जानकारी प्राप्त कर समरकूल इण्डस्ट्री का अनुभव कर रहे थे। इस औद्यागिक भ्रमण का संचालन डा.प्रदीप गुप्ता एवं स्वाति अग्रवाल ने किया। संस्थान के निदेशक डा.निर्देश वशिष्ठ, डीन डा.मनोज शर्मा तथा विभागाध्यक्ष डा.रोबिन्स रस्तौगी एवं अजय त्यागी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here