अर्वाचीन इंटर कॉलेज में विश्व वसुंधरा रक्षण दिवस मनाया

0
215

बागपत: खेकड़ा नगर स्थित अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में विश्व वसुंधरा रक्षण दिवस के उपलक्ष्य में वसुंधरा-वनदेवी की पूजा-अर्चना कर छात्र छात्राओं ने बढ़ते प्रदूषण,प्राकृतिक आपदाओं से विश्व को बचाने की प्रार्थना कर,जन समुदाय से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज विश्व वसुंधरा रक्षण दिवस मनाया गया,जिसमें छात्र-छात्राओं ने वसुंधरा वनदेवी की पूजा अर्चना कर उन्हें फल, फूल, मिठाई भेंट कर विश्व को पर्यावरण से प्राकृतिक आपदाओं से बचाने की प्रार्थना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मसंघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ वसुंधरा वन देवी की पूजा अर्चना से किया।
इस अवसर पर धर्मसंघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनि प्रकृति और पृथ्वी की पूजा करते आए हैं। पृथ्वी और वन हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने अधिकाधिक वृक्ष लगाने और प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करने की जनमानस से अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन, नदियों की उपेक्षा, कटते वन, बढ़ते प्रदूषण का कारण है। सरकार के साथ प्रत्येक व्यक्ति का भी दायित्व बनता है कि वह पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति के लिए कार्य करें, तभी नई पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल पाना संभव है। समस्या के निस्तारण के लिए हर व्यक्ति प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा एवं कम से कम एक वृक्ष लगाने और संरक्षण करने का संकल्प लें।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीशु धामा ने किया। कार्यक्रम में विन्नी, अंशुका, यशस्वी, नव्या, मानवी, गुन्नी गुप्ता, विनीता ज्योति, जागृति आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here