एक दूसरे को सहयोग करने के आश्वासन के साथ व्यापारियों-अधिकारियों की मीटिंग संपन्न

0
200

नजीबाबाद। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में आयोजित व्यापारियों की मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा.प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारियों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने त्योहारों के दौरान व्यापारियों से बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील भी की।
व्यापारियों ने जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्टेशन से लेकर चौक बाजार तक के मार्ग को ई-रिक्शा व चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग को वन वे करने की मांग की।
मीटिंग में उपस्थित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों व्यापारी नेताओं,व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के बीच एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए एक दूसरे का सहयोग करने की बात पर सहमति बनी।
मीटिंग में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी नजीबाबाद मनोज कुमार, व्यापारी नेता कपिल सर्राफ, तस्नीम सिद्दीकी, नईम टाटा, व्यापारी नेता व समाजसेवी राजीव अग्रवाल, राजीव गांधी, किरण बाला व बिंदु सर्राफ सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।
अपर पुलिस अधीक्षक में थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि थाना परिसर में एकत्रित चालान के अंतर्गत खड़े हुए वाहनों का शीघ्र निस्तारण कर जगह खाली कराई जाए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here