Thursday, January 23, 2025

अखिल भारतीय यादव महासभा ने किया यश यादव को सम्मानित

Must read

बागपत। अखिल भारतीय यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने गौना सहवानपुर पहुंचकर यश यादव को सम्मानित किया।
अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं बागपत के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक यादव ने यश यादव को पगड़ी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उसका हौसला बढ़ाया। गौना सहवानपुर के रहने वाले मुकेश के 15 वर्षीय बेटे यश यादव ने हाल ही में वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कायम अमृतवीर का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है। इससे पहले अमृतवीर 1 मिनट में 118 नुकल पुशअप लगा चुके है, लेकिन यश ने 1 मिनट से भी कम समय मे 132 पुशअप लगाये है,जो सच में अविश्वसनीय एवं काबिल-ए-तारीफ़ है।
इस मौके पर भरत यादव, चरत यादव, पप्पू यादव, राजन, मनवीर यादव, बिट्टू यादव आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।