Thursday, January 23, 2025

दादी चंद्रो के जीवन से प्रेरणा ले खिलाड़ी: डीएम

Must read

बिनौली: जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिंग रेंज पर गुरुवार को प्रथम दादी चंद्रो मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ। जिसमें केतन चौधरी ने चैंपियन ऑफ चैंपियन का ख़िताब जीता।
इस अवसर हुए समारोह में मुख्य अतिथि डीएम राजकमल यादव ने कहा कि दादी ने अपने हुनर से जनपद का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी प्रतिभा के बूते जनपद व राष्ट्र का नाम रोशन करें। इस दौरान हुए दस मीटर एयर पिस्टल एनआर चैंपियन ऑफ चैंपियनशिप मुकाबले में बागपत के केतन चौधरी ने अव्वल रहकर ख़िताव जीता। जबकि मेरठ के अभिषेक यादव दूसरे, गाजियाबाद के अमन त्यागी तीसरे स्थान पर रहे। सर्वोच्च आठ में अंकित चौथे, साहिल पांचवे, वंश तोमर छठे, विशाल तोमर सातवे व कर्ण शर्मा आठवें स्थान पर रहे। विजेता निशानेबाजों को डीएम ने मेडल ट्राफी व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने सटीक निशाने लगाकर सबको हतप्रभ कर दिया। दादी चंद्रो फाउंडेशन के महासचिव सुमित राठी के संचालन में हुए समारोह में विनोद तोमर, शैफाली तोमर, अमित श्योराण, हसन मलिक, बिट्टू खान, वाजिद अली, महबूब पठान, धर्मेंद्र प्रधान, कंवरपाल प्रधान, बबलू प्रधान आदि मौजूद रहे।