Thursday, January 23, 2025

गौरीपुर के हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का हुआ शुभारंभ

Must read

बागपत। गौरीपुर जवाहरनगर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार से अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया। सुबह के समय हवन का आयोजन किया गया,इसमें श्रद्धालुओं ने पूरी उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया और सामूहिक रूप से हवनकुंड में आहूतियां डाली।
पहले दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी और उन्होंने भजन-कीर्तनों के साथ भगवान हनुमान का गुणगान किया। यहां पर तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व यूपी से श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए है। हनुमान जयंती पर 16 अप्रैल को यहां अखंड रामायण पाठ पूर्ण होगा। उसके बाद विशाल भंडारा लगाया जाएगा। इस मौके पर गुरुजी धर्मवीर भगत जी, रणवीर सिंह, पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, सेवक अजमेर सिंह, बाबू भाई, शिवम, सोनू, बिट्टू, विक्की आदि समेत काफी श्रद्धालु मौजूद थे।