बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

0
222
बागपत में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते लोग

बागपत। पुराने कस्बे के अंबेडकर भवन में गुरुवार को संविधान रचयिता बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सभी ने उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नमन किया और उनके विचारों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर व रालोद के जिलाध्यक्ष डा.जगपाल तेवतिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने सभी से बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर के विचारों व सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर उनके नक्शे कदम पर चलने की बात कही। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी यशपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर का जन्म एक साधनहीन परिवार में हुआ था, लेकिन फिर भी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण की और भारत में गैर बराबरी की जो परंपरा सदियों से चली आ रही थी उसको समाप्त करने के लिए जीवन भर अथक प्रयास किया। कहा कि उन्होंने देश व समाज के लिए जो कार्य किये है,उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता। इस मौके पर सुरेश कुमार, नितिन कुमार, नवीन कुमार, अजय कुमार, धीर सिंह, रामकिशन आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here