नजीबाबाद। सेंट मैरीस स्कूल नजीबाबाद के कार्मेल केजी के प्रांगण में नर्सरी के बच्चों के लिए विद्यारंभ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्मेल केजी की शिक्षिका प्राची एवं बलविंदर कौर ने किया।
विद्यालय के प्रबंधक फादर जिंटो एवं प्रधानाचार्य सिस्टर लिसी ने सभी अभिभावकों मुख्य अतिथि फादर फांसिस तथा आशीर्वाद देने आए सभी फादर्स का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक फादर जिंटो एवं प्रधानाचार्य सिस्टर लिसी तथा आशीर्वाद देने आए फादर्स एवं अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्मेल केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ईश वंदना की सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को मनमोहक बनाया। समारोह के मुख्य अतिथि फादर फांसिस ने बताया कि सभी माता-पिता अपने बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर अपने घर में उसी के अनुरूप वातावरण तैयार करें तथा बच्चों को शिक्षित करने में अध्यापकों एवं स्कूल प्रबंधक के साथ पूर्ण रूप से सहयोग करें। कार्यक्रम में आशीर्वाद देने आए सभी फादर्स ने बच्चों को शुभ आशीष देते हुए उनसे अक्षतों (चावलों )पर प्रथम वर्ण लिखवा कर उन्हें उपहार दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्मेल केजी के प्रधानाचार्य सिस्टर रोज जस्टिन ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का धन्यवाद देते हुए 12 अप्रैल 2022 से नर्सरी की कक्षाएं प्रारंभ करने की उद्घोषणा की
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved