डीपीएस के बच्चों ने पहनी फ्रूट पार्टी में फलों के रूप की वेशभूषा

0
196
बागपत के डीपीएस स्कूल में फ्रूट पार्टी पर फलों के रूप में बच्चे

बागपत। नगर के डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य जागरूकता दिवस अभियान का आयोजन किया गया।
इसमें योग शिविर लगाया गया और बच्चों को योगाभ्यास कराये गये। इसके अलावा कक्षा प्ले से आठवी तक बच्चों के लिए फ्रूट पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने अपनी पसंद के फल को अपनी वेशभूषा, कविता व चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया। सभी बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर फ्रूट पार्टी का आनन्द लिया। इस मौके पर प्रबंधक नितिन कुमार मानव ने बच्चों को बताया कि हमें अपने खान-पान में रोज फलों को महत्व देना चाहिए, क्योंकि फल जंक फ्रूट से बेहतर होते है। इस मौके पर प्रधानाचार्य नुपूर शर्मा, रूचि, अल्पना, शिवानी, नेहा, अनिता, पारूल, मनीषा, कविता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here