मुबारिजपुर। थाना आदमपुर की पुलिस चौकी कस्बा ढवारसी में बंद घर को दिनदहाड़े निशाना बनाकर चोरो ने सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब एक लाख रूपये से ज्यादा का सामान चोरी कर फरार हो गए थे। अभी इस मामले मे पुलिस को फरार चल रहे चोरों को पकड़ने में सफलता हसिल नही हुई है। पीड़ित ने प्रशानिक अधिकारियों से शिकायत की बात कही हैं। थाना आदमपुर के कस्बा ढवारसी में अफसर अली पुत्र जहीर अहमद का मकान है। अफसर अली बीते 7 मार्च को घर से किसी कार्य को अमरोहा गए थे। उनकी पत्नी आयशा बच्चों के संग नजदीक स्थित रिश्तेदारी में गई थीं। शाम के वक्त अफसर घर लौटे तो कमरे में रखी सेफ से एक जोड़ी कुंडल, 3 जोड़ी दुरिया, 3 सोने की अंगूठी तथा 45 हजार रुपए गायब थे। सारे घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। माना जा रहा है कि मकान के मुख्य गेट को खोलकर चोर बैठक से होते हुए कमरे में दाखिल हुए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब एक लाख से अधिक की बताई जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत है जिसके उपरांत चोरों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर अग्रिम कार्रवाही की जाएगी।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved