प्राइमरी स्कूलों में परीक्षाफल परिणाम के मेघावियों को पुरस्कृत किया

0
303

बिनौली। प्राथमिक विद्यालय बिनौली नम्बर एक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बरनावा का गुरुवार को वार्षिक परीक्षाफल परिणाम घोषित किया। इस अवसर परीक्षा में सर्वधिक अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्राथमिक विद्यालय बिनौली नंबर 1 में मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक केनरा बैंक बिनौली सिद्धार्थ चहल ने विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका कविता सिंह, विनय कुमार, रेनू पवार, मीनू ढाका, ममता ,रचना, संगीता, दिव्या आदि उपस्थित रही। वहीं दूसरी ओर बरनावा के उच्च प्रार्थमिक विद्यालय में कक्षा छह में रिहान, सात में सचिन, आठ में रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिणाम के उच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि डा.सलमा ने प्रतीक चिन्ह व नकद पुरुस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक ऋषिपाल, सहायक अध्यापिका शालू सिंह, शकीला मलिक, रुचि शर्मा, प्रीति शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here