शिवपाल यादव ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

0
273
  • सीएम योगी से मिले शिवपाल यादव
  • 20 मिनट चली मुलाकात!
  • अखिलेश से नाराज हैं शिवपाल यादव?

लखनऊ: ऐसी खबरें हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव इन दिनों उनसे खफा चल रहे हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर यह है कि शिवपाल यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की है। यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई है।
20 मिनट चली मुलाकात
सूत्रों की मानें तो ये मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। वहीं शिवपाल के जाने के तुरंत बाद सीएम से मिलने के लिए स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे। बता दें कि बुधवार को ही शिवपाल यादव ने विधान सभा के सदस्य की शपथ ली है। इसके बाद जब उनसे भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है। इससे ज्यादा मुझे फिलहाल कुछ नहीं कहना है।
चाचा-भतीजे के बीच सब कुछ ठीक नहीं?
कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चाचा-भतीजे के बीच की ये खबरें उस दिन सामने आईं जब समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई थी। सपा ने शिवपाल को विधायक दल की बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं दिया था।
इस वजह से नाराज हैं शिवपाल
सूत्रों के मुताबिक शिवपाल सपा प्रमुख अखिलेश के रवैये से बेहद आहत हैं और अपमानित महसूस कर रहे हैं। उनके करीबियों का कहना है कि लगातार चुनाव में शिवपाल ने अखिलेश और सपा के समर्थन में हर कदम उठाया। यहां तक कि अपनी पार्टी को कुर्बान कर खुद भी ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह से लड़े। अपनी पार्टी के नेताओं को टिकट दिलाने के लिए जो सूची अखिलेश को दी, उसमें से एक भी टिकट नहीं दिया गया। इन सब मामलों से भी शिवपाल नाराज चल रहे थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here