Thursday, January 23, 2025

बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई

Must read

हापुड़: रेलवे स्टेशन अधीक्षक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी, मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी, मजिस्ट्रेट संजीव कुमार व अन्य समिति सदस्यों ने भी प्रतिभाग लिया।
आयोजित बैठक में भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चें, नशाखोरी में लिप्त बच्चें, खोए- पाए बच्चें एवं बच्चों के साथ होने वाले अन्य प्रकार के हादसों के बारे में विचार विमर्श करके संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। समिति मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी ने रेलवे अधीक्षक व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी कि इस प्रकार के बच्चों के बारे में जानकारी मिलने पर उन्हें किस प्रकार सुरक्षा प्रदान करके साफ और स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जाए।