Thursday, January 23, 2025

स्काउट शिविर में पृथ्वी ग्रुप के तंबू को सर्वश्रेष्ठ बताया

Must read

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ शिविर का समापन

बिनौली। ग्वालीखेड़ा के मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज में स्काउट एंड गाइड शिविर का शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर पृथ्वी ग्रुप के तंबू को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।
स्काउट एंड गाइड शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची दिगम्बर जैन महाविद्यालय बड़ौत की इंग्लिश प्रोफेसर डा.अंशु उज्जवल ने कहा कि शिविर हमारे जीवन व संस्कृति से जुड़े है,यह हमें अनुशासन व देश सेवा करना सिखाते है। उनके द्वारा तंबू क्यों ओर किन परिस्थितियों में लगाए जाने के प्रश्न पर छात्राओं ने उत्तर दिया आपात काल, बाढ़, भूकंप व प्राकृतिक आपदा के समय जब स्काउट गाइड सेवा के लिए जंगलों में जाते हैं, तो वहॉ तंबू लगाकर रहना पड़ता है, जंगलों में विषम परिस्थितियों में पेड़ों से फल तोड़कर पेट भरना व बिना आग के भोजन बनाना आदि सभी उन्हें शिविर में सिखाया गया। छात्राओं द्वारा बनाये तंबूओ निरीक्षण में उन्होंने पृथ्वी ग्रुप के तंबू को प्रथम व मां शारदा ग्रुप के तंबू को द्वितीय स्थान दिया। संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने छात्राओं से शिविर में सिखाई क्रियाओं का निर्वहन करने का आवाहन करते हुए डा.अंशु उज्जवल, स्काउट प्रशिक्षक सचिन शर्मा को शॉल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इससे पहले छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्काउटिंग दीप जलाएंगे हम आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संस्था महासचिव डा.रवि पंवार, प्राचार्य डा.राजीव गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर डा.शबाना, डा.गीता, डा.शाबरा,डा.संजीव, डा.सचिन, डा.अमित सौलंकी, पूजा, यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।