अलीगढ़। तहसील अतरौली क्षेत्र छर्रा के बूढ़े गांव में धूमधाम से बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। इसी बीच मन्दिर के मुखिया नरेश चंद्र माहेश्वरी पुत्र मनीष माहेश्वरी ने बताया की खाटू बाबा को 56 भोग के कराने के साथ भजन किरत्न कीर्तन का प्रोग्राम भी हुआ। भक्तों ने और समस्त गांववासियों ने अपनी हाजिरी भी लगाई। मनीष माहेश्वरी की पुत्री गौरी माहेश्वरी ने श्याम बाबा के लिए अपनी मधुर आवाज से बाबा की हाजरी लगाई।
श्याम जन्म दिन तेरा सब नाचे गाएंगे
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेंगे,
केक बनाया बाबा बड़े प्रेम भाव से,
भोग लगाओ बाबा तुम्हे अपने हाथ से,
चांदी के पलने में हम तुम झुलायेंगे
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेंगे।
कार्यक्रम में मनदीप माहेश्वरी, हिमांशु श्रीवास्तव, जग्गी माहेश्वरी, आयुष माहेश्वरी, गौरी माहेश्वरी, रिंकल माहेश्वरी, नवनीत महेश्वरी, पवन, कल्लू यादव, विष्णु माहेश्वरी, शिवा गुप्ता और ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved