नगीना: नगीना में 100 वर्षों से अधिक पुराने कब्रिस्तान पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लेने का मामला तूल पकड़ गया है।विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अंसारी बिरादरी के जिम्मेदार लोगों तथा कथित भूमाफियाओं से बातचीत कर मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए और होली के त्यौहार के बाद दोनों पक्षों के अभिलेखों का परीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कह कर तथा दोनों पक्षों को हिदायत दे कर विवाद का निस्तारण किया।
नगर के अंसारी बिरादरी के लोगों ने एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला को एक शिकायती पत्र देकर कब्रिस्तान की भूमि पर प्लाटिंग करने व कब्रिस्तान की भूमि को नुकसान पहुंचाने वाले नगर के चर्चित भूमाफियाओं के विरुद्घ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
रविवार को मौहल्ला नालबंदान निवासी नदीम पुत्र अब्दुल लतीफ तथा करीब 50-60 लोगों ने एसडीएम कंपाउंड पहुंच कर एसडीएम शैलेंद्र कुमार व सीओ सुमित शुक्ला को एक शिकायती पत्र सौंप कर आरोप लगाया कि मौहल्ला बिश्नोई सराय शाहजटा के निकट धामपुर मार्ग पर मोमिन अंसार बिरादरी का एक कदीमी कब्रिस्तान है। उक्त कब्रिस्तान का उपयोग मोमिन अंसारी बिरादरी के लोग पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से करते आ रहे हैं और उक्त भूमि राजस्व विभाग में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। आरोप है कि नगर के 9 लोगों(कथित रूप से भूमाफियाओं) ने बुजुर्गों की कब्रगाहों व हजीरों को तोड़कर कब्रिस्तान की आराजी पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है तथा उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने का काम कर रहे हैं। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि 6 मार्च को प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया कब्रिस्तान के बोर्ड को भी काटकर ले गये। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। रविवार को भी भू माफियाओं ने कब्रिस्तान में हजीरे तोड़ने का प्रयास किया तथा विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा एक हजीरे की ईंट उखाड़कर इथर उधर फेंक दी शिकायती पत्र में कहा गया है कि भू माफिया ने अंसारी बिरादरी के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है शिकायती पत्र में मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांंग की गई है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved