गेटवे के बच्चों 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

0
219

बागपत। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई के फर्स्ट टर्म का रिजल्ट घोषित होते ही सभी विद्यार्थी, शिक्षक व विद्यालय प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी खुशी से झूम उठे और उन्होंने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
जैसा कि इस वर्ष सीबीएसई ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बोर्ड की परीक्षा को दो टर्म में विभाजित किया तथा टर्म वन की परीक्षा नवंबर व दिसंबर में संपन्न कराई गई और इसके अंतर्गत विद्यालय के 107 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें सभी बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय के तीन बच्चों स्नेहा चौहान, तारण गुलियानी तथा खुशी गोयल ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, अपने परिवार तथा अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इसके अलावा नंदिनी नैन ने 99 प्वाइंट 11 प्रतिशत, अतुल चौहान ने 98 प्वाइंट 66 प्रतिशत, भारत माथुर ने 98 प्वाइंट 22 प्रतिशत, हर्ष शर्मा ने 97 प्वाइंट 33 प्रतिशत, अभय नैन ने 96 प्वाइंट 88 प्रतिशत, अर्जुन गोयल ने 96 प्रतिशत, ईशा चौहान ने 96 प्रतिशत तथा रूपा चौहान 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, अपने परिवार तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने सभी बच्चों तथा शिक्षकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, रुचि, नेहा, नीरज, मनोरमा, संध्या, सानिया, टीना, रितेश, हुमेरा, राजू शर्मा, श्रीओम, अक्षमा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here