Thursday, January 23, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बहादुर महिलाओं को किया सोसाइटी ने सम्मानित

Must read

हापुड़: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डा.एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के द्वारा जनपद का नाम राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सोसायटी द्वारा राज्य महिला सशक्तिकरण पुरस्कार देकर आकांक्षा त्यागी प्रधानाचार्या दिनेश विद्यापीठ धनौरा व डा.सुमन अग्रवाल प्रधानाचार्या शिवा प्राथमिक पाठशाला हापुड़ व इरम अक्शा आदि बहादुर महिलाओं/ युवतियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति जनपद हापुड़ के अध्यक्ष मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी ने संयुक्त रूप से उपरोक्त महिलाओं को राज्य महिला सशक्तिकरण पुरस्कार प्रशस्ति पत्र,शॉल और चांदी का पैन देकर सम्मानित किया।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी अनुज सिंह,मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज से प्रेरणा लेते हुए सोसायटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद का नाम राज्य हीं नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली बच्ची कु.अक्शा को 1 दिन का चेयरमैन बना कर महिलाओं के प्रति एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया।
दानिश कुरैशी ने बताया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है, चाहे मां हो या बहन हो या पत्नी हो सभी एक महिला के रूप में रहती हैं। हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।
सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डा.दिलशाद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोसाइटी द्वारा जनपद में तैनात वरिष्ठ महिला अधिकारियों प्रेरणा सिंह मुख्य विकास अधिकारी, श्रद्धा शांडिल्यायन अपर जिलाधिकारी, डा.रेखा शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निशा अस्थाना जिला विद्यालय निरीक्षक, सर्वेश कुमारी सहायक श्रम आयुक्त, सुमन गौतम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महिला थाना प्रभारी मनु सक्सेना आदि महिला प्रशासनिक अधिकारियों को उल्लेखनीय योगदान देने के लिए उनको सोसाइटी के पदाधिकारी जल्द राज्य महिला सशक्तिकरण पुरस्कार भेट कर सम्मानित करेंगे।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी,सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी, डा.सुमन अग्रवाल, आकांक्षा त्यागी, वन स्टॉप सेंटर की कोऑर्डिनेटर रविता चौहान, नीता अग्रवाल, डा.दिलशाद अली, फैसल राजपूत, उप निरीक्षक राजवीर सिंह, जयवीर गौतम, सतेन्दर कुमार, आसिफ मेवाती, इरफान राजपूत, फिरोज, रिहान, डा.शाहरूख, डा.आमिर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।