अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षिकाओं को पौधा भेंटकर किया सम्मानित

0
263
बागपत के छपरौली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षिकाओं को सम्मानित करते पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के पदाधिकारी

बागपत। जल संरक्षण में सहयोग देने तथा पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरौली कस्बे के श्री शांतिसागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या,शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने कहा कि ऐसे बहुत ही कम मनुष्य है जो प्रकृति से अथाह प्रेम करते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसी शख्सियतों का हमें सम्मान करना चाहिए, क्योंकि आज बहुत ही जरूरी हो गया है कि हम प्रकृति, पेड़-पौधे, हरियाली के प्रति विशेष ध्यान दें। प्रधानाचार्या चित्ररेखा जैन ने कहा कि धरती पर पिछले कुछ सालों में भूकंप, बाढ़ व सुनामी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्रकृति की इन आपदाओं में जानमाल का खूब नुकसान होता है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। सड़क पर कूड़ा ना फेंके और ना ही कूड़े में आग लगाएं। कूड़ा रिसाइकल के लिए भेजे तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और जल बचाएं। इस अवसर पर शालिनी शुक्ला,अंजू जैन,सुधा जैन,सुलेखा जैन,पूनम जैन,नेहा मित्तल,निधि जैन,चांदनी जैन तथा साक्षी खोखर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here