किसान नेता राकेश टिकैत का बागपत में हुआ भव्य स्वागत

0
183
बागपत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का स्वागत करते कार्यकर्ता

बागपत। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का मंगलवार को नगर के राष्ट्र वंदना चौक पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया और उनके सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए।
राकेश टिकैत मंगलवार को गाजियाबाद से बड़ौत की तरफ जा रहे थे। जब वह नगर के राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचे तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उन्होंने भाकियू कार्यकर्ताओं से उनकी कुशल क्षेम पूछी और सभी से एकजुट रहने की बात कही।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के ज़िलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर, महासचिव एनसीआर प्रदीप धामा, चौधरी हिम्मत सिंह युवा ज़िलाध्यक्ष, तन्नी अहमद, सुन्दर गुर्जर बिचपडी, ताहिर टटीरी, कंवर सिंह धामा निबाली, अश्वनी टटीरी, सतीश प्रधान पाबला, इन्द्रपाल चौधरी, राहुल टटीरी, चिंकी टटीरी, शफीक सलमानी, जयप्रकाश बली, तेजराम प्रधान पजारा आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here