Thursday, January 23, 2025

छपरौली के गांव शबगा में दबंगों ने कमजोर वर्ग के लोगों को मतदान से रोका

Must read

डीएम और एसएसपी से शिकायत,सीओ मौके पर पहुंचे
छपरौली। पुलिस-प्रशासन की लाख मुस्तैदी के बाद भी चुनाव में दबंगों का हस्तक्षेप नहीं रुक पा रहा है। आज डाले जा रहे पहले चरण के मतदान में दबंग चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामले में छपरौली विधानसभा के गांव शबगा में दबंगों ने कमजोर वर्ग के मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया।

जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत गांव में तैनात पुलिस-फोर्स से की तो मामला डीएम और एसएसएपी तक पहुंच गया। आलाधिकारियों तक बात पहुंची तो आदेश सीओ तक भी आ पहुंचे और उन्होंने मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली, और मतदान का हाल जाना। इस दौरान चुनाव को प्रभावित करने की फिराक में लगे दबंग और असामाजिक तत्व रफू-चक्कर हो गए। गांव में पहुंचकर सीओ ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।