Thursday, January 23, 2025

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 11 जिलों की 58 सीटों पर कौन किस पार्टी से लड़ रहा चुनाव यहां देखिए पूरी लिस्ट

Must read

पहले चरण के चुनावी दंगल में भाग्‍य अजमा रहे उम्‍मीदवारों की शैक्षण‍िक स्‍थ‍ित‍ि को लेकर एडीआर ने की रिपोर्ट जारी की है। ज‍िसके अनुसार पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 623 उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवार निरक्षर हैं, जबकि 58 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो स‍िर्फ पढ़ना जानते हैं।
मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव इस बार 7 चरणों पर होना है। ज‍िसका पहला चरण 10 फरवरी को आयोज‍ित होना है। पहले चरण में वेस्‍ट यूपी की 11 जनपदों की 58 सीटों पर मतदान होना है। ज‍िसमें कुल 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हालांक‍ि माना जा रहा है क‍ि इन सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच मुख्‍य मुकाबला है, लेक‍िन बसपा, कांग्रेस समेत अन्‍य राजनीत‍िक दल भी कई सीटों पर मजबूत बन कर उभरे हैं। इससे मुकाबला त्रि‍कोणीय होने के आसार हैं। आईए जानते हैं वेस्‍ट यूपी में पहले चरण की 58 सीटों का क्‍या है गुणा गण‍ित और इन सीटोंं पर कौन सा उम्‍मीदवार क‍िस पार्टी से मैदान में हैं।
पहले चरण में 623 उम्मीदवारों में 15 निरक्षर
पहले चरण में चुनावी दंगल में भाग्‍य अजमा रहे मतदाताओं को लेकर एडीआर ने बीते द‍िनों रिपोर्ट जारी की थी। ज‍िसके अनुसार पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 623 उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवार निरक्षर हैं, जबकि 58 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो केवल साक्षर हैं। इसके अलावा 10 उम्मीदवारों ने 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई की हैं, जबकि 62 उम्मीदवार 8वीं तक ही पढ़ें हुए हैं। तो वहीं 65 उम्मीदवारों ने 10वीं तक पढ़ाई की है। जबक‍ि 102 उम्मीदवारों ने 12वीं तक पढ़ाई की है।जिले में मतदाताओं का पूरा गणित
किस व‍िधानसभा सीट से कौन है उम्‍मीदवार