राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अर्श काउन्सलर का सहयोग करते हैं पीयर एजुकेटर
कासगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर सोमवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 36 पीयर एजुकेटर (किशोर/किशोरी) को घड़ी, बैग व छाता प्रदान किए गए। यह पीयर एजुकेटर अर्श काउन्सलर को सहयोग प्रदान करते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.आकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पीयर एजुकेटर (किशोर किशोरी) अपने -अपने क्षेत्र में अर्श काउंसलर का सहयोग करते हैं। क्षेत्र में कार्य के दौरान कोई परेशानी न हो,इसके लिए उनको घड़ी,छाता व बैग दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलावों के बीच किशोर-किशोरियों (10-19 आयु वर्ग) के मन में तमाम तरह की जिज्ञासाओं और शंकाओं को लेकर अंर्तद्वंद चलता रहता है। उम्र के इस मोड़ पर संकोच और शर्म के चलते वह अपनी मुश्किलों को दूसरों से नहीं कह पाते हैं, ऐसे में कई बार वह गलत रास्तों पर भी चल पड़ते हैं। किशोर-किशोरियां अपनी इन्हीं मुश्किलों का घर बैठे समाधान पा सकें, इसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों के लिए छह प्राथमिकताओं-पोषाहार, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य (एसआरएच),गैर-संचारी बीमारियां (एनसीडी), मादक द्रव्यों का दुरुपयोग,मानसिक स्वास्थ्य,चोट एवं हिंसा (जेंडर आधारित हिंसा समेत) को शामिल किया गया है।
कासगंज ब्लॉक के अर्श काउंसलर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीयर एजुकेटर अपने क्षेत्रों में शारीरिक बदलाव, मानसिक स्थिति, भावनात्मक परिवर्तन, त्वचा संबंधी समस्या, पोषक आहार, यौन संबंधी दिक्कतों, नशा मुक्ति, अधिकार आदि के बारे में किशोर-किशोरियों को जागरूक करते हैं। किसी किशोर किशोरी को कोई भी परेशानी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाते हैं, वहां उनकी काउंसलिंग की जाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम भवानी शंकर, अर्श काउंसलर देवेंद्र प्रताप सिंह, पीयर एजुकेटर (किशोर, किशोरी ) व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved