Thursday, January 23, 2025

बागपत का विकास चाहते हो तो कमीशन खोरो को भगाओ:दीपक यादव

Must read

बागपत। रालोद व सपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से हरिया खेड़ा व सिंघावली अहीर गांव में जनसंपर्क किया और जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
इस मौके पर उन्होंने बागपत विधानसभा से रालोद-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी नवाब अहमद हमीद के समर्थन में वोट मांगे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि यदि बागपत की जनता विकास चाहती है तो उन्हें 40 प्रतिशत कमीशन खोरो को भगाना होगा,तभी बागपत क्षेत्र का विकास हो सकता है। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी यानी आज ढ़ीकोली गांव में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी जनसंपर्क करने के लिए आएंगे। उन्होंने इस मौके पर अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की।
इस मौके पर गठबंधन प्रत्याशी अहमद हमीद,रालोद वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह गठिना,रालोद नेता एवं अमीनगर सराय के चेयरमैन डॉक्टर मांगेराम यादव,राजेंद्र यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।