गरीब बच्चों को खाने के सामान की किट वितरित की

0
301
बागपत के बरनावा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में गरीब बच्चों को समान की किट वितरित करते सेवादार।

बागपत। डेरा सच्चा सौदा आश्रम की दूसरी पातशाही शाह सतनाम सिंह महाराज का गुरुगद्दी नशीन माह परोपकर महा डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में नाम चर्चा के साथ मनाया गया।
इस दौरान अति निर्धन गरीब बच्चों को खाने के समान की किट वितरित की गई। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक भंगीदास अनिल सोलंकी इंसान द्वारा किया गया। कविराज राजेंद्र, जसविंदर,सोनू ,रमेश ,महेश,संदीप,मोनू, सन्नी,नवीन आदि द्वारा भजन सुनाये गए। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूजनीय गुरु जी के पावन रिकॉर्ड किए हुए वचन साध संगत को सुनवाए गए, जिसमें पूजनीय गुरु जी ने इंसान को ठग्गी, बेईमानी, भ्रष्टाचार की कमाई छोड़कर हक हलाल की कमाई करने की प्रेरणा दी।
उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर जिम्मेदार भाई महेंद्र इंसान द्वारा बताया गया कि 138 वें मानवता भलाई कार्य के तहत पूरे प्रदेश में साध- संगत ने जगह जगह नाम चर्चा आयोजित कर लाखों गरीब बच्चों को खाने का समान जैसे मूंगफली, रेवड़ी, खजूर, बिस्किट, नमकीन एवं फल आदि वितरित किये, जिससे गरीब बच्चों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here