योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हुआ हवन

0
252
बागपत के सिसाना गांव में हवन करते लोग

बागपत। सिसाना गांव स्थित श्री गोगा मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व महायोगी सतगुरु गौरक्षनाथ व वीर श्री गोगा देव जी महाराज का पूजन किया गया।
महंत योगी आदित्यनाथ महाराज को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने व उनकी सरकार की पुनरावृत्ति के लिए इस हवन-यज्ञ व पूजन का आयोजन किया गया। ग्रामवासियो ने कहा कि भाजपा सरकार में अयोध्या में भव्य व दिव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है व कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाई गई। योगी ने उत्तर प्रदेश में सुशासन दिया। यहां कानून का राज स्थापित किया। विकास के अनेकों कार्य कराए। कोरोना काल में अच्छा कार्य किया और स्थिति को नियंत्रण में रखा। इससे प्रदेश की स्थिति व छवि बदली हैं और प्रदेश को अन्य प्रदेशों में अच्छी दृष्टि से देखा जाने लगा। अतएव सुशासन, अच्छी कानून व्यवस्था व विकास कार्यो को सुचारू रखने के लिए योगी का पुन मुख्यमंत्री बनना व उनकी सरकार की पुनरावृत्ति आवश्यक है। हवन व पूजन बागपत स्थित श्री हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित गौतम त्रिपाठी व श्री गोगा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अर्जुन मिश्रा ने कराया। इस अवसर पूर्व प्रधान प्रताप सिंह, कृपाल नंबरदार, मास्टर सतवीर सिंह, हुकुम सिंह, अनिल, सुनील, बलवीर, संजय, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र, विक्रांत, विनीत चौहान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here