शामली। जिले के डिग्री कॉलेजों में एक से लेकर 8 फरवरी तक चल रहे जनपद स्तरीय स्वीप सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
गुरूवार को मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ईएलसी कोर्डिनेटर स्वीप डा.भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि डीएम जसजीत कौर के निर्देशन में जिले के सभी डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्रा पूरे सप्ताह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनपद के सभी मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ताकि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ सके। गुरूवार को आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्राचार्या डा. अनीता जैन तथा प्रशिक्षिका समाज सेविका डा.रितु जैन रही। उन्होने कहा कि आप सभी व्यस्क नागरिक हैं और आप सभी मतदाता भी हैं। इसलिए आपको अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। स्वीप कोऑर्डिनेटर डा.अजय बाबू शर्मा ने प्रतिभागियों को नोटा के बारे में बताया और कहा कि आपके पास में प्रत्याशियों के साथ साथ नोटा को चुनने का भी अधिकार होता है। पोस्टर प्रतियोगिता में आरती उपाध्याय प्रथम, प्रतिभा चौहान द्वितीय व अंशु तथा ज्योति चैहान संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर आरती उपाध्याय, रिया संगल, सागर, ज्योति, सोबिया, मेघा, मन्नू, सोनू, जावेद, हिना, रितिका आदि ने प्रतिभाग किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved