दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड

0
224

नई दिल्ली । एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुरुवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई इलाकों में भी गुरुवार सुबह तेज झोंकेदार हवा के साथ रुक-रुक बारिश हुई, जिसके बाद ठंड का एहसास बढ़ गया है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश होने के पूरे आसार हैं। दिल्ली के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सुबह 6 बजे के बाद मध्यम स्तर की बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश ने ठंड का एहसास बढ़ा दिया है। बारिश के बीच चल रही हवाओं में दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठिठुरन भी बढ़ा दी है। घरों से काम के सिलसिले में बाहर निकले लोगों को बारिश के चलते दिक्कतें पेश आ रही हैं।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने गुरुवार दिनभर के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौैसम बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर की तरफ नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बृहस्पतिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होती रहेगी। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाओं के भी चलने के आसार हैं। बारिश के चलते बृहस्पतिवार को अधिकतम व न्यूनतम क्रमश: 19 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके बसद अगले कई दिन मध्यम से घना कोहरा परेशान कर सकता है।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here